SIP Tips: अगर आप भी इन्वेस्टमेंट करके अपने फ्यूचर को टेंशन फ्री बनाना चाहते हैं तो SIP (Systematic Investment Plan) आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसमें आप कम पैसे से निवेश शुरू करके लंबे समय में एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि SIP में निवेश करने की कौन सी उम्र सही होती है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
SIP आम लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. SIP में निवेश भले ही थोड़ा रिस्क से भरा हो लेकिन थोड़ी-थोड़ी राशि निवेश करके आप लंबी अवधि में एक बड़ा फंड बना सकते हैं. SIP में इन्वेस्ट करने का फायदा तब ही ज्यादा होता है जब आप उसमें लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करें.
SIP में इन्वेस्ट करने की सही उम्र?
SIP में हम जितने अधिक समय के लिए इन्वेस्ट करते हैं हमें उतना ज्यादा फायदा मिलता है. यही कारण है कि इसमें निवेश जल्द ही शुरू कर देना चाहिए जब आप कमाना शुरु कर दें, तब ही आपको एसआईपी में इन्वेस्ट करना चालू कर देना चाहिए. ऐसा आमतौर पर देखा जाता है कि व्यक्ति 21 से 25 उम्र के बीच पैसा कमाना शुरु कर देता है और ये एसआईपी में इन्वेस्ट करने की वेस्ट उम्र मानी जाती है. दरअसल इस उम्र में फाइनेंशियल जिम्मेदारी कम होती है जिसके कारण हम आसानी से एसआईपी में निवेश कर सकते है.
SIP में पैसे का बढ़ोतरी कैसे होती है
SIP में कंपाउंड इंटरेस्ट लगता है जिसके कारण समय के साथ आपके पैसे तेजी के साथ बढ़ते हैं. यही कारण है कि आप जितना जल्दी एसआईपी में इन्वेस्ट करना शुरू करेंगे उतना अधिक आपको फायदा मिलेगा. मान लिजिए आपने 25 साल के उम्र से कमाना चालू किया और उसी समय एसआईपी में इन्वेस्ट भी शुरू कर दिया. तो आपने मंथली एसआईपी 2000 रुपए से इन्वेस्ट करना शुरू किया जो 30 साल तक जारी रही जिस पर आपको अनुमानित रिटर्न 12% मिला. वहीं, 55 साल बाद यह अच्छा फंड हो जाएगा जिसकी कुल वैल्यू 61,61,946 रुपए रिटर्न मिलेगा.
SIP में निवेश के फायदे
SIP में कम उम्र और छोटे अमाउंट के साथ आप इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं. जिसके कारण आपको अधिक समय इंवेस्ट करने को मिलेंगा और आपका फंड बड़ा होगा. शेयर मार्केट में गिरावट के समय एसआईपी में इन्वेस्ट करने वाले आपनी SIP को बंद करने की गलती करते है लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.