भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े अमीर आदमी गौतम अडानी रियल एस्टेट सेक्टर में एक बड़ा बदलाव लाने जा रहे हैं. उनकी कंपनी अडानी रियलिटी नवी मुंबई में 1,000 एकड़ में बड़ा टाउनशिप प्रोजेक्ट बनाने के लिए तैयारी में है. बता दें, कि यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा टाउनशिप प्रोजेक्ट होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के करीब दोगुना बड़ा होगा. वहीं एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी का रिडेवलपमेंट भी अडानी की कंपनी कर रही है. यह प्रोजेक्ट भी 600 एकड़ में फैला है. इसके साथ ही अडानी ग्रुप नवी मुंबई में इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बना रहा है.
साल 2010 में रियल एस्टेट कंपनी में एंट्री मारी थी
अडानी ग्रुप ने साल 2010 में रियल एस्टेट कंपनी में एंट्री मारी थी. ग्रुप ने 5,000 करोड़ रुपए के निवेश से अहमदाबाद के शांतिग्राम में 600 एकड़ में एक प्रोजेक्ट डेवलप किया था. जो उस समय शहर का सबसे बड़ा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट था. पनवेल में नवी मुबंई टाउनशिप 1,000 से 1,100 एकड़ में फैला होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेल्स ऑफिस रेडी है. एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद ही इस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया जाएगा.
कंपनी का कारोबार
अडानी रियल्टी के कारोबार की बात करें तो कंपनी का कारोबार मुंबई के अलावा, अहमदाबाद, पुणे और दिल्ली-एनसीआर में भी कई प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं. मार्च में अडानी प्रॉपर्टीज ने मुंबई के गोरेगांव में मोतीलाल नगर के रिडेवलपमेंट के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई थी. इसकी लागत भी करीब 36 हजार करोड़ रुपए थी.
इसी तरह से अप्रैल में अडानी ग्रुप की सहयोगी कंपनी ने साउथ मुंबई में 1.1 एकड़ का एक प्लॉट 170 करोड़ रुपए में खरीदा था. इसके साथ ही मुंबई को जल्द ही एक दूसरा एयरपोर्ट मिलने वाला है जिसे अडानी ग्रुप द्वारा ही बनाया जा रहा है. यह एयरपोर्ट नवी मुंबई में बन रहा है. उम्मीद ये कि जा रही हैं कि इसे जून में उड़ानों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.