Gold crossed 1 lakh now this is the price in major cities of the country

30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, इससे पहले ही गोल्ड की कीमत आसमान छू रही है. देश में सोने की बढ़ी हुई डिमांड और वैश्विक बाजार में तेजी के चलते सोने की कीमत 1 लाख रुपए पार कर गई है. देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत एक दिन में 1650 रुपए बढ़कर 99800 रुपए पर पहुंच गई. इसमें रिटेल बाजार में लगने वाले मेकिंग चार्ज और जीएसटी शामिल नहीं है, अगर इसे भी गोल्ड की कीमत में शामिल कर ले तो दिल्ली में सोने की कीमत 1 लाख रुपए पार पहुंच गई है.

दूसरी और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज या एमसीएक्स में सोने की वायदा कीमत प्रति 10 ग्राम 98,910 रुपए पर पहुंच गई है जो 5 जून 2025 के लिए सबसे हाई है. सोने में आई तेजी के पीछे कई वजह हैं, जिसमें 30 अप्रैल को आने वाली अक्षय तृतीया और अमेरिका में राजनीतिक तनाव भी एक है. आइए जानते हैं देश के महानगरों में 22 अप्रैल को सोने की कीमत कितने पर पहुंच गई.

US में यू बढ़ी गोल्ड की कीमत

अमेरिका में राजनीतिक तनाव के बीच सुरक्षित निवेश के लिए गोल्ड की डिमांड बढ़ी है. दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की सोशल मीडिया पर आलोचना की, जिस वजह से अमेरिका में गोल्ड की कीमत 1.7% बढ़कर 3,482.26 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इसके साथ ही अमेरिकी सोना वायदा में भी 2 प्रतिशत बढ़कर 3,492.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

इसके साथ ही ईसीबी (यूरोपीय सेंट्रल बैंक) ने ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की, जिससे सोने की कीमत तेज हुई हैं. वहीं अमेरिका और चीन के बीच चलने वाले ट्रेड वार ने भी सोने की कीमतों को मजबूती प्रदान की है. साथ ही आने वाले दिनों में सोना कई दूसरे कीर्तिमान भी बना सकता है.

2025 में सोने में आई इतनी तेजी

डीवीपी रिसर्च के प्रथमेश माल्या ने बताया कि इस साल में सोने की कीमतों में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि ट्रेड वार के चलते बाजार में घबराहट है और दुनिया के शेयर बाजारों में अनिश्चिता बनी हुई है, जिसके चलते लोग गोल्ड में निवेश करना बेहतर विकल्प समझ रहे हैं.

22 अप्रैल 2025 को सोने की कीमत

शहर22K Gold (per 10gm)24K Gold (per 10gm)
दिल्लीRs 93,050Rs 1,01,500
मुंबईRs 92,900Rs 1,01,350
चेन्नईRs 92,900Rs 1,01,350
मुंबईRs 92,900Rs 1,01,350

Leave a Comment