Post Office tension of children education go away when you invest in this scheme

Post Office: शादी होने के बाद लोगों की सबसे बड़ी टेंशन होती है कि फ्यूचर में जो बच्चे होंगे उनकी एजुकेशन खर्च कैसे उठाएं. दरअसल आज के समय में एजुकेशन काफी महंगी है, इसमें बच्चों की ड्रेस, कॉपी-किताब और फिर कई तरह के स्कूल में होने वाले फंक्शन. इन सब खर्च को आप पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम में इंवेस्ट करके पूरा कर सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के बारे में हम बता रहे हैं, उसमें आपको 15 साल तक एक निश्चित अमाउंट इंवेस्ट करनी होगी. जिसके बाद आपको एक अच्छा-खासा अमाउंट मिलेगा. इस अमाउंट का उपयोग आप अपने बच्चों की एजुकेशन में कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की ये छोटी बजट मैच्योरिटी के बाद आपके बहुत काम आती है.

पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम

पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम छोटे और बड़े लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के हिसाब से एक बेहतरीन स्कीम है. इस स्कीम में आप सालाना न्यूनतम 500 रुपए और अकितम 1.50 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है, यानी 15 साल के बाद आपके पास एक बड़ा अमाउंट आ सकता है. आपको बता दें PPF स्कीम में सालाना 7.1% की ब्याज मिलती है.

70 रुपए रोजाना जमा करके करें 3 लाख फंड इकट्ठा

अगर आप रोजाना 70 रुपए इकट्ठा करके हर महीने PPF अकाउंट में 2100 रुपए जमा करते हैं तो आप मैच्योरिटी के टाइम एक अच्छा खासा अमाउंट पा सकते हैं. अगर आप रोजाना के हिसाब से PPF में जमा करते हैं तो एक साल में आपको 25,500 रुपए इंवेस्ट करने होंगे. अगर आप 15 साल तक लगातार ऐसे इंवेस्ट करते रहेंगे तो 15 साल में आप 3.75 लाख रुपए जमा कर देंगे और मैच्योरिटी के टाइम आपको 7.1% ब्याज के साथ कुल 6,78,035 लाख रुपए मिलेंगे. इस तरीके से आप अपने बच्चों की एजुकेशन के खर्च की टेंशन से फ्री हो सकते हैं. 15 साल बाद जब आपको बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए एक बड़े अमाउंट की जरूरत होती तो आपके पास अच्छा खासा पैसा होगा.

Leave a Comment